Agra News: आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों पर सवाल खड़े कर दिए है। यहां एक भाभी ने अपनी ही ननद को सरप्राइज़ गिफ्ट देने के बहाने कमरे में बुलाया और फिर उसकी आंखों व हाथों को चुन्नी से बांधकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
आगरा के राधा नगर क्षेत्र की घटना
यह मामला आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र अंतर्गत राधा नगर इलाके का है। पीड़ित की पहचान प्रिया अग्रवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना रविवार सुबह की है, जब घर के अधिकतर सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान भाभी पूजा ने ननद प्रिया को सरप्राइज़ गिफ्ट देने की बात कहकर कमरे में बुलाया। शुरूआत में प्रिया को किसी अनहोनी का अंदेशा नहीं हुआ, लेकिन कमरे में पहुंचते ही हालात बदल गए।
चुन्नी से बांधे हाथ-आंखे, फिर किया हमला
पीड़ित के अनुसार, पूजा ने पहले चालाकी से उसकी आंखों और हाथों को चुन्नी से बांध दिया। इसके बाद अचानक चाकू से उसके सिर और चेहरे पर कई बार किए। यही नहीं, आरोपी पूजा ने चिमटा और अन्य घरेलू उपकरणों से भी हमला किया। कुछ ही देर में प्रिया लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। खून बहने की वजह से उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।
चीख-पूकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी
जब प्रिया की चीख-पुकार सुनाई दी, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का दृश्य देख सभी दंग रह गए। प्रिया खून से सनी हुई हालत में पड़ी थी, जबकि पूजा मौके पर मौजूद थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने प्रिया को नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है।

पुलिस ने आरोपी भाभी को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही थाना ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला पूजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू और अन्य समान भी बरामद किए है। एमपी छत्ता शेष्मणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
पारिवारिक और घटना से पहले की स्थिति
जानकारी के अनुसार, राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चालक है। उनके बेटे शिवांशु की शादी करीब एक साल पहले कचहरीघाट निवासी पूजा से हुई थी। घटना के समय शिवांशु और उसकी मां पूजा की मौसी के घर गए हुए थे, जबकि घर में केवल प्रिया और पूजा मौजूदा थी। इसी दौरान पूजा ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि घरेलू रिश्तों में छिपे तनाव किस हद तक खतरनाक हो सकते है।
हमले की वजह अभी साफ नहीं
फिलहाल इस हमले के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक स्थिति और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच का रही है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि हमला पूर्व नियोजित थे, क्योंकि आरोपी ने पीड़िता को पहले बांधा और फिर हमला किया। पुलिस परिवार वालो और पासपास के पड़ोसी से भी पूछताछ कर रही है।
Agra News: पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी पूजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जैसे ही प्रिया की हालत बयान देने लायक होगी, उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और साथ ही आसपास पड़ोसियों का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
Agra News: अवैध बस स्टैंड पर खड़ी बसें अब नहीं बचेगी, आगरा में शुरू हुआ सख्त अभियान










