Agra News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमिडिएट परीक्षाओं को लेकर आगरा जिले में परीक्षा केंद्रों की सूची में महत्वपूर्व बदलाव किए गए है। जिला स्तरीय समिति की संस्तुति के बाद आठ विद्यालयों से परीक्षा केंद्र हटाए गए है जाकी दो नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया है। यह बदलाव आगामी बोर्ड परीक्षा को सुचारु रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से किया गया है।
जिला समिति की बैठक के बाद लिया गया निर्णय
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला समिति की बैठक में परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की कमी, सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति और पूर्व वर्षों की रिपोर्ट के आधार पर आपत्तियां सामने आई। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय को आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए गए।
154 परीक्षा केंद्र किए गए अंतिम रूप से निर्धारित
संशोधन के बाद आगरा जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिय कुल 154 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है। पहले जारी की गई सूची में आंशिक बदलाव करते हुए आठ विद्यालयों को परीक्षा केंद्र सूची से बाहर किया गया है, जबकि दो विद्यालयों को नए केंद्र के रूप में जोड़ा गया है।
इन आठ विद्यालयों से हटाए गए परीक्षा केंद्र
- होलमैन इंस्टीट्यूट हाईस्कूल, (कलेक्ट्रेट क्षेत्र)
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, (खेड़ागढ़)
- मुफीद-ए- आम इंटर कॉलेज
- श्री पीतम सिंह इंटर कॉलेज (दुरा)
- श्रीराम इंटर कॉलेज (कराही फतेहपुर सीकरी)
- श्री पदम सिंह इंटर कॉलेज
- श्री जगदीश स्मारक इंटर कॉलेज (सुरौठी)
- श्री बलवीर सिंह इंटर कॉलेज ( गढ़ी सहजा महावतपुर)
इनमें से कुछ विद्यालयों में मौतिक संसाधनों की कमी पाई गई, जबकि कुछ को परीक्षा मानकों पर खरा न उतरने और पूर्व वर्षों की प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर सूची से हटाया गया।
दो नए विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
जिला समित की संस्तुति के बाद दो विद्यालयों को यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए नए परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया है।
- चित्रगुप्त उच्च माध्यमिक विद्यालय ( शाहगंज )
- अनवरी निलोफर कन्या इंटर कॉलेज
दोनों विद्यालय सहायता प्राप्त श्रेणी में आते है और आवश्यक परीक्षा मानकों को पूरा करने के बाद इन्हें केंद्र के रूप में स्वीकृति दी गई है।
क्यों किया गया परीक्षा केंद्रों में बदलाव
डीआईओएस कार्यालय के अनुसार, परीक्षा केंद्रों में बदलाव का मुख्य उद्देश्य परीक्षाओं को निष्पक्ष, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करना है। जिन विद्यालयों में पर्याप्त कक्ष, फर्नीचर, सीसीटीवी व्यवस्था, बिजली, शौचालय और सुरक्षा मानक पूरे नहीं पाए गए, उन्हें केंद्र सूची से हटाया गया। इसके साथ ही, पूर्व वर्षों में मिली शिकायतें, परीक्षा के दौरान अव्यवस्था और प्रशासनिक जांच रिपोर्ट को भी निर्णय का आधार बनाया गया।
22 दिसंबर तक मांगी गई आपत्तियां
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची को अंतिम नहीं माना जाएगा। बोर्ड स्टार से भी संशोधित सूची पर 22 दिसंबर तक आपत्तियां और प्रत्यावेदन मांगे गए है। यदि किसी विद्यालय को सूची से हटाने या जोड़ने को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित विद्यालयों को इस संबंध में औपचारिक सूचना भेज दी गई है और बोर्ड को भी संशोधन की जानकारी दे दी गई है।
UP Board Exam 2026: आगे क्या होगा
22 दिसंबर के बाद प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद अंतिम परीक्षा केंद्र सूची जारी की जाएगी, जिसके आधार पर वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमिडिएट परीक्षाएं आयोजित होंगी।
परीक्षा केंद्र में बदलाव से छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। नए केंद्रों के चयन में यह देखा गया कि छात्रों को अधिक दूरी तय न करनी पड़े और परीक्षा स्थल तक पहुंच सुगम रहे। प्रशासन का दावा है कि इससे परीक्षा व्यवस्था पहले से अधिक बेहतर होगी।
Agra News: नए साल पर आगरा से बेंगलुरु फ्लाइट का किराया रु 22 हजार के पार, ट्रेनें भी फूल







