---Advertisement---

Agra News: आगरा को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, एमजी रोड और मॉल रोड पर बढ़ेगी आधी-आधी लेन

Published On: January 2, 2026
Follow Us
Agra News: आगरा में एमजी रोड और मॉल रोड पर ट्रैफिक जाम से राहत की तैयारी
---Advertisement---

Agra News: आगरा के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल एमजी रोड और मॉल रोड पर जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या कम होने वाली है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) द्वारा इन सड़कों पर आधी-आधी बढ़ाने का के शुरू किया जा रहा है। इसका सीधा फ़ायदा रोजाना जाम से जूझने वाले हजारों वाहन चालकों, पैदल यात्राओं और स्थानीय निवासियों को मिलेगा।

एमजी रोड भगवान टॉकीज चौराहा से लेकर अवंतीबाई चौराहा तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी है। फिलहाल यह सड़क चार लेन की है, लेकिन कई जगहों पर फुटपाथ और डिवाइडर की वजह से सड़क संकरी हो गई थी। UPMRC द्वारा उन स्थानों पर एक से डेढ़ फीट तक फुटपाथ पीछे किया गया है, जिससे सड़क पर आधी लेन अतिरिक्त निकलकर सामने आई है।

इस बदलाव के बाद:

  • वाहनों को चलने के लिए अधिक जगह मिलेगी
  • ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
  • पिक ओवर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी

मॉल रोड प्रतापपुरा डाकघर से लेकर सर्किट हाउस चौराहा तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबी है। इस रोड पर मेट्रो का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। सड़क पहले से ही चार लेन की है, लेकिन डिवाइडर और फुटपाथ की वजह से चौड़ाई सीमित थी। अब यहां

  • नए डिवाइडर बनाए जाएंगे
  • जहां फुटपाथ मौजूद है, वहां इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी
  • जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी
  • दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट और सौंदर्यीकरण कार्य होगा

UPMRC और यातायात पुलिस के समन्वय से सड़कों पर बने कई अवैध कट बंद किए जाएंगे।

  1. आपने-सामने से अचानक आने वाले वाहन नहीं टकराएंगे
  2. दुर्घनाओं में कमी आएगी
  3. पैदल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी

डिवाइडर को नीचे से पतला और ऊपर से मजबूत बनाया जाएगा, ताकि जगह कम घिरे और सुरक्षा बनी रहे। चौराहों के पास ब्लिंकर लाइट और रेडियम संकेतक भी लगाए जाएंगे

नेशनल हाइवे -19 पर मेट्रो का कार्य दो चरणों में चल रहा है। पहला चरण सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा दूसरा चरण भगवान टॉकीज चौराहा से कालिंदी विहार यहां नए सिरे से डिवाइडर का निर्माण, लगभग दो मीटर ऊंचाई तक किया जाएगा और दोनों तरह मजबूत रेलिंग लगाई जाएगी। इससे हाइवे पर अवैध कट की समस्या पर भी अंकुश लगेगा।

पैदल यात्रियों के लिए निर्धारित कर बनाए जाएंगे। मनमाने ढंग से सड़क पार करना संभव नहीं होगौर फूटपाथ पर रिफ्लेक्टिव टेप और स्ट्रीट लाइट लगेंगी इससे खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पहले चरण का कार्य इसी माह और दूसरे चरण का कार्य अप्रैल से चालू होगा। कार्य पूरा होने के बाद आगरा की यातायात व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।

UPMRC के संयुक्त महाप्रबंक ( जनसंपर्क ) पंचानन मिश्र ने बताया कि एमजी रोड और मॉल रोड की चौड़ाई बढ़ने का सर्वे पूरा हो चुका है। सुरक्षा और यातायात सुधार को ध्यान में रखते हुए सभी अवैध कट बंद किए जाएंगे। यातायात पुलिस के साथ समन्वय किया जा रहा है। वहीं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि मेट्रो कार्य के बाद फतेहाबाद रोड की तरह अन्य सड़कों पर भी सुधार कार्य कराया जाएगा।

Agra News: आगरा में पुलिस मुठभेड़, चांदी लूट करने वाले तीन बदमाश दबोचे गए

Manoj Sharma

मनोज शर्मा एक डिजिटल न्यूज़ राइटर हैं, जो आगरा और उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें, क्राइम अपडेट्स और स्थानीय मुद्दों पर लिखते हैं। इनका उद्देश्य पाठकों तक सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment