---Advertisement---

Agra News: आगरा में पुलिस की हैवानियत: दूध बेचने वाले युवक का अंगूठे का नाखून उखाड़ा

Published On: January 4, 2026
Follow Us
Agra News: आगरा पुलिस पिटाई पीड़ित दूध विक्रेता नरेंद्र
---Advertisement---

Agra News: आगरा से एक बार फिर पुलिस की बर्बरता का गंभीर मामला सामने आया है। जीवनी मंडी चौकी क्षेत्र में दूध बेचने वाले एक युवक के साथ कथित रूप से पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसके पैर के अंगूठे का नाखून तक उखाड़ दिया। मामला सामने आने के बाद चौकी इंजार्च को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने भाई के टेंपों में बैठा हुआ था, जबकि उसे टेपों चलाना नहीं आता था।

पीड़ित युवक की पहचान नरेंद्र कुशवाह के रूप में हुई है, जो आगरा के सैयां क्षेत्र के गांव वीरई का रहने वाला है। नरेंद्र और उसका भाई धीरज कुशवाह आगरा शहर में टेंपो के जरिए दूध सप्लाई कर अपना घर चलाते है। शनिवार को रोज की तरह दोनों भाई दूध देने आगरा आए थे। दूध वितरण के दौरान धीरज गली में दूध देने चला गया और नरेंद्र टेपों में बैठा हुआ उसका इंताज कर रहा था।

इसी दौरान इलाके में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सूचना मिलने पर जीवनी मंडी चौकी इंजार्च रविन्द्र कुमार पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और सभी को चौकी ले जाने के लिए टेंपों चलाने को कहा। नरेंद्र ने पुलिस को साफ-साफ बताया कि उसे टेपों चलाना नहीं आता और उसका भाई ही ड्राइवर है।

इसी बात पर भड़क गई पुलिस पीड़ित के अनुसार, टेंपों न चला पाने की बात सुनते ही पुलिसकर्मी भड़क गए। आरोप है कि चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने नरेंद्र को थप्पड़ मारे और जबरन टेंपों में बैठकर चौकी ले गए। चौकी पहुंचते ही उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

नरेंद्र का आरोप है कि चुकी में पुलिस ने उसके पैरों के तलवों पर डंडे मारे और इसी दौरान उसके पैर के अंगूठे का नाखून उखाड़ दिया गया। चोट इतनी गंभीर थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है। पीड़ित के पैरों की तस्वीरें सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे 1800 रूपये भी छीन लिए। इसके बाद उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। टेंपों को भी सीज कर दिया गया।

पुलिस पिटाई से घायल युवक आगरा

पीड़ित के भाई ने परिचित रिश्तेदार और भाजपा नेता प्रेम सिंह कुशवाह को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस लाइन तक पहुंचा। पीड़ित ने सीडीपी सीटी सैयद अली अब्बास से लिखित शिकात की। जमानत के बाद जब पीड़ित और उसके परिजन मोबाइल और पैसे वापस लेने थाने पहुंचे, तो आरोप है कि पुलिस ने कुछ भी लौटाने से इनकार कर दिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी सिटी ने जांच कराई। प्रारंभिक जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनकी जगह गौरव राठी को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की की जांच

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते है, तो आगे और भी करवाई संभव है।

आगरा की यह घटना न सिर्फ पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक है, बल्कि यह दिखाती है कि आम नागरिक आज भी पुलिसिया अत्याचार से कितना असुरक्षित है। हालांकि समय रहते की गई कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद जरूर जागी है। अब देखना होगा कि जांच के बाद दोषियों पर कितनी सख्त कार्रवाई होती है।

Agra News: आगरा में हाउस टैक्स को लेकर बड़ा एक्शन: 574 बकायेदारों पर वारंट, 3 दिन में भुगतान नहीं तो कुर्की तय

Manoj Sharma

मनोज शर्मा एक डिजिटल न्यूज़ राइटर हैं, जो आगरा और उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें, क्राइम अपडेट्स और स्थानीय मुद्दों पर लिखते हैं। इनका उद्देश्य पाठकों तक सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment