Agra News: न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी, चांदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मंदिर में रखे चांदी के छत्र और शिवलिंग से जुड़े घंटों को चुराकर घर में ही गलाया और फिर उसे पांच हिस्सों में बांट दिया।
31 दिसंबर की रात हुई थी चोरी
एसपी हरिपर्वत अक्षय महादिक ने बताया कि 31 दिसंबर की रात राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोर मंदिर से दानपेटी, शिवलिंग पर चाहने वाला चांदी का छत्र और चांदी के घंटे चोरी कर ले गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। फिर पुलिस ने रात दिन एक कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी और सर्विलांस से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही सर्विलांस की मदद ली गई। जांच के दौरान तीन संदिग्धों की पहचान की गई, जिनके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- हैदर पुत्र शमीम, निवासी सिकंदरा
- राजू उर्फ राजकुमार वर्मा, पुत्र नरेंद्र वर्मा, निवासी मोती कटरा
- अमन पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह, निवासी इंद्रा नगर, नगला बूढ़ी के रूप में हुई है।
चोरी की पूरी प्लानिंग पहले से तय थी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी से पहले उन्होंने मंदिर की रेकी की थी 31 दिसंबर की रात तीनों ने मिलकर योजना बनाई। राजू और अमन मंदिर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, जबकि हैदर ने मंदिर की पीछे की दीवार कूदकर अंदर प्रवेश किया। हैदर ने मंदिर का ताला तोड़ा और दानपेटी को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद चांदी का छत्र और शिवलिंग से जुड़े घंटे उतार लिय गए। चोरी के दौरान लभभग 600 रूपये की नकदी भी दानपेटी से निकाली गई।

Agra News: घर में ही गलाया गए चोरी के घंटे
चोरी के बाद आरोपी उसी दिन शाम को चोरी किए गए चांदी के घंटों को राजू के घर ले गए। वहां घंटों को गलाकर पांच हिस्सों में बांट दिया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि गलाए गए चांदी के एक हिस्से का वजन करीब 400 ग्राम था, जिसे 70 हजार रूपये में एक सर्राफ को बेच दिया गया। बची चांदी आपस में बांट ली गई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सफेद धातु के चार घंटे बरामद किए है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही पुलिस
एसपी हरिपर्वत ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने इससे पहले और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। समय पर सूचना मिलने से अपराधों को रोक जा सकता है।
मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
मंदिर में चोरी की घटना से क्षेत्र में काफी आक्रोश था। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। मंदिर समिति का कहना है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को और सख्ती बरतनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
Agra News: आगरा में पुलिस मुठभेड़, चांदी लूट करने वाले तीन बदमाश दबोचे गए
Agra News: आगरा-ग्वालियर हाइवे पर कोहरे का कहर, एक के बाद एक टकराए वाहन, दो की मौत, कई घायल










