आगरा में भाभी ने इंजीनियर देवर पर चाकू से हमला किया

आगरा|जिले के थाना बरहन क्षेत्र के खेद अडू गांव में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई| यहां एक महिला ने अपने देवर पर चाकू से हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया| घायल युवक को गंभीर हालत में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में रेफर लिया गया है| पुलिस ने आरोपी भाभी को दुरस्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है|

घटना कैसे हुई

खेड़ी अडू गांव निवासी कंचन सिंह किसान है और उनके छह बेटे है| परिवार के पांचवें नंबर के बेटे योगेश कुमार उत्तराखंड की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है| दिवाली की छुट्टियों पर योगेश रविवार, 19 अक्टूबर को घर आया था| उसी दिन योगेश के बड़े भाई राज बहादुर की पत्नी अर्चना भी अपने बच्चे के साथ ससुराल आई थी| परिवार ने मिलकर दिवाली की पूजा की और शाम को सभी ने साथ बैठकर भोजन किया| भोजन के बाद योगेश घर के बाहर पटाखे जलाने गया| थोड़ी देर बाद लौटकर वह कंप्यूटर पर काम करने लगा और फिर उसी कमरे में सो गया|

आगरा में भाभी ने इंजीनियर देवर पर चाकू से हमला किया

रात 2 बजे की वारदात

बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे भाभी अर्चना घर के बाहर सो रहे अपने देवर योगेश के कमरे में पहुंची| अंदर पहुंचते ही उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और थोड़ी देर बाद चाकू से हमला कर दिया| हमला इतना भयानक था कि योगेश का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया|

योगेश के दर्द से चीखने की आवाज सुनकर घरवाले जाग गए और मौके पर पहुंचे| उन्होंने देखा कि योगेश खून से लथपथ पड़ा था जबकि भाभी कमरे के पास ही खड़ी थी| तुरंत घायल को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली AIIMS के लिए रेफर कर दिया गया|

पति घर पर नहीं था, घटना के बाद लौट आया

घटना के समय आरोपी महिला का पति यानी योगेश का बड़ा भाई घर पर नहीं था| सूचना मिलते ही वह गांव लौट आया और पत्नी को मायके छोड़कर वापस आ गया| पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी अर्चना को बुलाकर पूछताछ की है|

गांव में कई तरह की चर्चाएं

गांव में इस पूरे मामले को लेकर कई तरह की बातें हो रही है| कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अर्चना चाहती थी कि उनके देवर योगेश की शादी उनकी छोटी बहन से हो| लेकिन परिवार वालों ने योगेश की शादी मैनपुरी की लड़की से तय कर दी थी, जो नवंबर माह में होनी थी| इसी बात से नाराज होकर अर्चना ने यह कदम उठा लिया|

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि घटना से पहले रात को योगेश किसी कारणवश भाभी के कमरे में चला गया था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और यह वारदात हो गई| फिलहाल पुलिस इन तमाम चर्चाओं की जांच कर रही है|

पुलिस जांच जारी

थाना बरहन पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी सुबह पांच बजे मिली| सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों के बयान लिए जा रहे है|

शादी की तैयारियां अब रुकी

योगेश की शादी नवंबर महीने में मैनपुरी की युवती से तय थी| परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने सब कुछ बदल दिया| परिवार अब योगेश के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है| बताया जा रहा है कि युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है|

परिवार में तनाव और जांच का इंतजार

परिवार अब पुलिस जांच का इंतजार कर रहा है| गांव के लोग भी चाहते है कि सच्चाई सामने आए| कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि योगेश और अर्चना के बीच पहले से कुछ कहासुनी चल रही थी, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि बात इतनी बाद जाएगी|

दिवाली पर आगरा में गेंदा फूलों के दाम उछले 

आगरा में बना सोने का लड्डू: कीमत रु 50,000 किलो, दिवाली पर श्रीराम और कृष्ण वाला बॉक्स बना चर्चा का विषय