आगरा लोकल न्यूज| आगरा में बेकाबू कार ने डिलीवरी बॉय समेत 8 लोगों को रौंद दिया| इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है| मारने वालों में एक युवक की आज दिल्ली में शादी होने वाली थी, जिससे इलाके में मातम छा गया, यह पूरा हादसा शुक्रवार की रात का है|

आगरा लोकल न्यूज: हादसे की शुरुआत

यह भीषण हादसा आगरा के नगला पूरी इलाके में हुआ| बताया जा रहा है कि पुलिस वहां चेकिंग कर रही थी| इसी दौरान एक कार चला रहा युवक अंशुल गुप्ता, जो दयालबाग का रहने वाला है, पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश में उसने कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा कर दी|

आगरा लोकल न्यूज: आगरा कार हादसा में बेकाबू कार ने 8 लोगों को रौंदा

पहली टक्कर

तेज रफ्तार में कार पहले एक डिलीवरी बॉय की बाइक से टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिलीवरी बॉय भानुप्रताप उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई|अंशुल ने उसे बचाने की बजाए गाड़ी से बाहर नहीं निकला और भीड़ से बचने के लिए कार को और स्पीड में भगा ले गया|

दूसरी टक्कर: लोगों पर टूटी आफत

पहली टक्कर के बाद अंशुल कर नहीं रोका| उसने करीब 400 मीटर तक भागते हुए दो और जगह लोगों को कुचल दिया| शराब के ठेके के पास जमा भीड़ को कार ने रौंद दिया| आसपास के लोगों के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि लोगों को संभालने का मौका तक नहीं मिला| इस टक्कर में चार 4 लोगों की जान चली गई|

मारने वालों की पहचान बबली,उसका बेटा गोलू, दोस्त कृष, और कमल के रूप में हुए है| बताया गया कि कृष की आज दिल्ली में कोर्ट मैरिज होने वाली थी| घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन कुछ ही घंटों पहले यह खुशी मातम में बदल गई|

तीसरी टक्कर और कार का पलटना

लगातार दो टक्करें मारने के बाद भी कार चालक ने वाहन नहीं रोका| करीब 200 मीटर आगे जाकर कार डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटी खाकर उलट गई| कार उसी जगह पलटी जहां कलाचरण नाम के व्यक्ति का घर था| उसके पिता की एक दिन पहले ही मौत हुई थी और घर पर रिश्तेदार बैठे थे| कार पलटने से कुछ लोग वहां भी घायल हुए|

प्रत्यक्षदर्शी राजेश शर्मा ने बताया,”में रात 8 बजे अपनी गाड़ी के पास खड़ा था, तभी देखा एक कार तेज रफ्तार में आई और तीन बार पलटी खाकर रुक गई| हादसे में तीन लोग दब गए, जिनमें एक की मौके पर मौत हो गई|”

हादसे के बाद मचा हंगामा

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक अंशुल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी| लोगों का कहना था कि चालक नशे में था| सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचनी और भीड़ से बड़ी मुश्किल से अंशुल को बचाकर थाने ले गई|

पुलिस के के मुताबिक, कार में बैठे अंशुल को किसी बड़ी चोट नहीं आई क्योंकि कार के एयरबैग खुल गए थे| हालांकि हादसे की गंभीरता को देखते हुए उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है|

मृतकों के घरों में मातम

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के घरों में कोहराम मच गया| खासकर कृष के घर में, जिसकी शादी दिल्ली में तय थी| जब पोस्टमार्टम के बाद उसकी डेड बॉबी घर पहुंची, तो महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया| इलाके में सन्नाटा फैला गया| हर किसी की जुबाल पर एक बात थी “अगर कार चालक ने थोड़ी सावधानी बरती होती तो आज ये हादसा नहीं होता|”

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अंशुल गुप्ता दयालबाग का रहने वाला है| शुरुआती जांच में पता चला है कि वह नशे में था और चेकिंग से बचने की कोशिश में तेज रफ्तार से भगा| उसके खिलाफ धारा 304 ( गैर इरादातन हत्या ) और 279 ( लापरवाही से गाड़ी चलाना ) के तहत केस दर्ज किया गया है|

पुलिस के मुताबिक, मौके से कार जब्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है| CCTV फुटेज भी जांच जारी है ताकि घटना की सही क्रमवार जानकारी मिल सके|

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन रफ्तार गाड़ियां चलती है, लेकिन पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठाती| लोगों ने मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर और CCTV कैमरे लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोक जा सके|

आगरा ताजा खबर: आगरा में पाइप गन से धमाका, छात्र की मौत