---Advertisement---

Agra News: आगरा में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट, व्यापारी से 1.40 लाख और अंगूठी छीनी

Published On: January 15, 2026
Follow Us
Agra News: थाना एम्मादौला आगरा का बोर्ड
---Advertisement---

Agra News: आगरा जिले के थाना एत्मादौला क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। ट्रांस यमुना क्षेत्र के सैयद कट इलाके में बाइक सवार बदमाश ने तमंचा दिखाकर एक व्यापारी से 1.40 लाख रूपये नकद और सोने की अंगुली लूट ली। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो गए है।

पीड़ित व्यापारी चांदी ढलाई का कारखाना संचालित करते है। वह बस से उतरने के बाद पैदल अपने कारखाने की ओर जा रहे थे। इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक से एक युवक वहां पहुंचा। बदमाश ने हेलमेट पहन रखे था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि बदमाश ने अचानक तमंचा निकालकर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी और उसके पास मौजूद नकदी व आभूषण छीन लिए। पीड़ित के अनुसार बदमाश के पास पहले से ही जानकारी थी कि उसके पास बड़ी रकम है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना हाइवे के पास होने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत थाना एत्मादौला पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना पुलिस और क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाश की पहचान की जा सके और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। संदिग्ध बाइक और हुलिए के आधार पर टीमें गठित की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे किसी स्थानीय व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है। दिनदहाड़े लूट की इस घटना ने ट्रांस यमुना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है

फिलहाल पुलिस बदमाश की तलाश में दबिश दे रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास जारी है। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसे न्याय मिलने की उम्मीद है और आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा।

Agra News: आज से 6 दिन बंद रहेगा शाहगंज रेलवे फटाक, लाखों लोगों की आवाजाही प्रभावित

Manoj Sharma

मनोज शर्मा एक डिजिटल न्यूज़ राइटर हैं, जो आगरा और उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें, क्राइम अपडेट्स और स्थानीय मुद्दों पर लिखते हैं। इनका उद्देश्य पाठकों तक सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment