Agra News: आगरा के फ्रीगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक प्लाई बोर्ड के गोदाम बंसल इंपैक्स में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखा लाखों रूपये का लकड़ी और प्लाई बोर्ड का सामान जलकर पूरी तरह रख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सुबह तड़के लगी आग, दूर तक दिखीं लपटें
शनिवार तड़के गोदाम से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही मिनटों में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी, जिन्हें दूर से भी देखा जा सकता था। आग लगने की सूचना पर आसपास के इलाकों में तेजी से फैल गई, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
गोदाम में मौजूद था चौकीदार और उसका परिवार
बताया गया कि जिस समय आग लगी, उस वक्त गोदाम में चौकीदार और उसका परिवार भी मौजूद था। गनीमत रही कि आग लगते ही सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और दमकल विभाग ने राहत की सांस ली की एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया।
दमकल की कई गाड़ियां पहुंची मौके पर
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लकड़ी और प्लाई बोर्ड होने के कारण आग बेहद तेजी से फैल रही थी, जिससे उसे बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने लगातार पानी और फोम का इस्तेमाल कर करीब दो घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू में किया।
Agra News: लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान
आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा सारा लकड़ी और प्लाई बोर्ड का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस हादसे में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, नुकसान का सही आंकलन आग पूरी तरह बुझने और जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य कारण से। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहा था गोदाम
बताया जा है कि बंसल इंपैक्स बिना फायर एनओसी के संचालित किया जा रहा था। और बताया कि फ्रीगंज इलाके में ऐसे कई लकड़ी और प्लाई बोर्ड के गोदाम है, जो नियमों को ताक पर रखकर चल रहे है। इन गोदामों में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। और लोगों ने प्रशासन मांग की है कि इलाके में संचालित सभी गोदामों की जांच की जाए और बिना फायर एनओसी चल रहे गोदाम पर सख्त करवाई कि जाएं।
Agra News: आगरा को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, एमजी रोड और मॉल रोड पर बढ़ेगी आधी-आधी लेन







