Agra News: आगरा जिले में पुलिस ने चांदी लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे आरोपी को सुरक्षित हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई भारी मात्रा में चांदी का स्क्रैप और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र से जुड़ी है। 25 दिसंबर की शाम को थाना छत्ता क्षेत्र निवासी एक चांदी कारोबारी अपने कारीगर के साथ स्कूटी से दो बोरियों में चांदी का स्क्रैप लेकर शाहदरा स्थित कारखाने से घर लौट रहे थे। रास्ते में नुनिहाई रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अपाचे बाइक और बुलेट से स्कूटी को रोक लिया।
बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट की और तमंचे की बट से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी करीब चार से पांच लाख रूपये मूल्य का लभभग 35 किलो चांदी स्क्रैप और स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कैसे किया खुलासा
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस को बदमाशों की लोकेशन के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके बाद थाना एत्मादौला पुलिस और एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीम ने महताब बाग क्षेत्र के पास चेकिंग के दौरान संदिग्धों को घेर लिया।
खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। इसके बाद तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान इस प्रकार बताई गई है
- बबलू उर्फ बिल्ला यादव
- नितिन चौहान
- रंजीत प्रजापति
पुलिस फायरिंग में बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान घायल हुए है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
- 02 अवैध तमंचे ( .315 बोर )
- 02 जिंदा कारतूस
- 02 खोखा कारतूस
- घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल
- लुटा गया करीब 35 किलो चांदी स्क्रैप
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने चांदी लूट की वारदात को कबूल किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी है या नहीं। और पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से चांदी व्यापारियों को निशाना बना रहा था।
Agra News: आगे की कार्रवाई
तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल आरोपियों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि शहर में अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जागेगी।
Agra News: आगरा में चांदी कारोबारी से लूट, बोरे नहीं उठे तो बदमाश स्कूटी ही ले उड़े
Agra News: आगरा में पानी-सीवर बिल पर बड़ी राहत, लागू हुई जलकल OTS योजना










