Agra News: आगरा में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। थाना एत्मादौला क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चांदी के कारोबारी को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने व्यापारी और उसके कारीगर को रोककर न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि करीब पांच लाख रूपये की चांदी भी लूट ली। जब चांदी से भरे बोरे नहीं उठा सके तो बदमाश स्कूटी समेत फरार हो गए।
रात में घर लौटते समय दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित व्यापारी मोहसिन ने बताया कि वह कोतवाली बाजार में चांदी के कारोबार से जुड़ा हुआ है। वह चांदी का स्क्रैप खरीदार उसे शाहदरा स्थित गलाई कारखाने में लाते है। बुधवार को मोहसिन ने करीब 50 किलो चांदी का स्क्रैप खरीदा था। गुरुवार शाम को वह अपने कारीगर फरहान के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। जब दोनों थाना एत्मादौला क्षेत्र के नुनिहाई रोड से गुजर रहे थे, तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है, जो पूरी तरह से पहले से तैयार होकर आए थे।
तमंचे की बट से पीटा
पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने स्कूटी रुकवाते ही मारपीट शुरू कर दी। तमंचे की बट से मोहसिन और फरहान को पीटा गया। अचानक हुए हमले से दोनों घबरा गए और विरोध नहीं कर सके। बदमाशों ने स्कूटी पर रखे दो बोरों में भरी चांदी को लूट लिया। हालांकि लूट के दौरान बदमाशों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। चांदी के बोरे काफी भरी थे, जिन्हें उठाकर ले जाना उनके लिए आसान नहीं था।
बोरे नहीं उठा पाए तो स्कूटी लेकर भागे बदमाश
पीड़ित ने बताया कि बदमाश दोनों बोरे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। फिर उन्होंने स्कूटी को ही स्टार्ट किया और उसी पर सवार होकर फरार हो गए। आसपास के लोगों को कुछ समझ आता उससे पहले बदमाश जिस रस्ते से आए थे, उसी रस्ते की ओर तेजी से भाग निकले। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।
वारदात के बाद थाने पहुंचे पीड़ित
लूट के बाद मोहसिन और फरहान किसी तरह खुद को संभालते हुए थाना एत्मादौला पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बनाई तीन टीमें, एसओजी टीम भी लगी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की है। इसके साथ ही एसओजी ( स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ) और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और रात में चेकिंग को सख्त किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
Agra News: जल्द खुलासे का दावा
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बदमाश ज्यादा दूर नहीं है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल बदमाशों के खिलाफ सख्त करवाई कि जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोक जा सके।
Agra News: आगरा सदर बाजार में क्रिसमस मेले की धूम, झूले-खाने और 70% तक की छूट










