Agra News: अपहरण और फिरौती जैसी संगीन शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक सेल्समैन को करवाई कि बजाय तला देने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर मंटोला थाना प्रभारी को पद से हटा दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए इस्तेपेक्टर को थाने की जिम्मेदारी से मुक्त कर अपराध शाखा भेज दिया है।
अपहरण और फिरौती की शिकायत, लेकिन नहीं हुई सुनवाई
मुंबई के भायंदर वेस्ट संगम अपार्टमेंट निवासी एक साड़ी कंपनी के सेल्समैन ने 7 जनवरी को मंटोला थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। सेल्समैन का आरोप था कि उसका अपहरण किया गया, उसके साथ मारपीट हुई और 1.20 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद वह सीधे मंटोला थाने पहुंचा, लेकिन वहां उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।
थाना बदलवाकर टाल दी जिम्मेदारी
शिकायतकर्ता का आरोप है कि मंटोला थाना प्रभारी ने मामले में तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की और यह कहकर उसे लौटा दिया कि घटना एत्मादौला थाना क्षेत्र की है। यही नहीं, मामले की सूचना उच्चाधिकारियों तक भी नहीं पहुंचाई गई। शिकायत के बाद भी जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो मामला पुलिस आयुक्त कार्यालय तक पहुंचा।
जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने निर्देश पर मामले की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि यह मामला सिर्फ क्षेत्रधिकार का नहीं बल्कि संगीन अपराध की श्रेणी में आता है। अपहरण और फिरौती जैसे मामलों में तत्काल कार्रवाई अनिवार्य होती है, लेकिन मंटोला थाना प्रभारी ने न केवल शिकायत को नजरअंदाज किया बल्कि उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी।
इंस्पेक्टर को पद से हटाया, अपराध शाखा भेजा गया
जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आयुक्त ने मंटोला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवकरण सिंह को पद से हटा दिया। उन्हें किसी भी थाने की जिम्मेदारी न सौंपते हुए अपराध शाखा भेज दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई के साथ ही आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। कुल पांच थाना प्रभारियों के तबादले किए गए है। कमला नगर थानाध्यक्ष योगेश कुमार को पर्यटन थाना का प्रभारी बनाया गया है। पर्यटन थाना प्रभारी रूबी को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंटोला को मिला नया थाना प्रभारी
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनात शैली राणा को मंटोला थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि नए प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और पीड़ितों की शिकायतों पर समय रहते करवाई कि जाएगी। अन्य थानों में भी बदलाव इंस्पेक्टर शमशाबाद थाना पवन कुमार को इंस्पेक्टर कमला नगर बनाया गया है।
वहीं क्राइम इंस्पेक्टर एकता थाना के सुरेंद्र राव को प्रभारी निरीक्षक शमशाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी पीड़ित की शिकायत को हल्के में न लिया जाए।
पुलिस आयुक्त का सख्त संदेश
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार में कहा कि यदि किसी थाने में पीड़ित पहुंचता है तो उसकी शिकायत को गंभीरता से सुना जाए। पहले प्राथमिकी दर्ज की जाए और उसके बाद उच्चाधिकारों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई के बाद आम जनता में यह संदेश गया है कि पुलिस प्रशासन अब लापरवाही पर सख्त रुख अपनाने के मूड में है। अपहरण और फिरौती जैसे मामलों में ढीलाई बरतने वाले अधिकारियों बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई को व्यवस्था सुधार की दिशा में बड़ा कदम मामा जा रहा है।
Agra News: आगरा में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट, व्यापारी से 1.40 लाख और अंगूठी छीनी







