Agra News: सूदखोरों के बढ़ते दबाव, मानसिक तनाव और आर्थिक शोषण ने एक युवक को इतना मजबूर कर दिया कि उसने बुधवार शाम आत्महत्या की कोशिश कर ली। मामला तब सामने आया जब युवक ने खुद को गोली मारने से पहले अपने बड़े भाई को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर लोकेशन साझा की और लिखा में सुसाइड कर रहा हूं, में बहुत तनाव में हूँ मेरी बॉडी उठा लेना। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
Agra News: घटना कैसे हुई?
बुधवार शाम करीब पांच बजे राहुल राठौर झरना नाले के पास पहुंचा। कुछ देर तक उसने मोबाइल पकड़े बैठा रहा और फिर अचानक दाहिने हाथ से सिर में गोली मार ली। जैसे ही वारदात की जानकारी बड़े भाई को व्हाट्सऐप पर मिली, परिवार और पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल राहुल को फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक को जिस हालत में लाया गया था, उसके तुरंत इलाज शुरू किया गया। गोयल हॉस्पिटल में डॉक्टर उसकी हर संभव कोशिश कर रहे है।
सूदखोरों का बढ़ता दबाव बना वजह
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार राहुल एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। उसकी मासिक सैलरी करीब 33 हजार रूपये थी, लेकिन उसने सूदखोरों से करीब पांच लाख रूपये का कर्ज ले लिया था। इस कर्ज पर ब्याज इतना ज्यादा था कि राहुल की कमाई का लाभग पूरा हिस्सा ब्याज चुकाने में निकल जाता था। करीब 30 हजार रूपये सिर्फ ब्याज में चले जाते थे। घर खर्च, दवाइयां ट्रैवल और अन्य जरूरतों के लिए उसके पास महज तीन हजार रूपये बचते थे। धीरे-धीरे यह तनाव उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगा।
भाई ने बताया
“राहुल पर सूदखोरों का इतना दबाव था कि वे रोज धमकियां देते। पैसे न देने पर बदनामी की धमकी, घर पर आने की चेतावनी और फोन पर लगातार मानसिक प्रताड़ना जारी रहती। वह कई महीनों से तनाव में जी रहा था।”
परिवार ने बताया कि राहुल अक्सर कहता था कि चाहे जितना काम कर लो, यह कर्ज कभी खत्म नहीं होगा। ब्याज ही इतना था कि मूल राशि घटने का नाम नहीं ले रही थी। यह आर्थिक दबाव धीरे-धीरे उसके मन पर भरी पड़ता गया।

पुलिस क्या कह रही है?
एसपी सिटी छत्ता शेष मणि उपाध्याय ने बताया कि हम मामले की संपूर्ण जांच कर रहे है। यह देखा जा रहा है कि सूदखोर कौन है, किन परिस्थितियों में अवैध हथियार उपलब्ध कराया गया और युवक पर कितनी आर्थिक प्रताड़ना की जा रही थी। सभी पहलुओं की जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राहुल को पिस्तौल कहां से मिली और किसने दी। इलाके के सूदखोरों की सूची तैयार कर पूछताछ शुरू हो चुकी है। परिवार के दिए बयान भी दर्ज किए जा रहे है।
परिवार सदमे में, डॉक्टरों ने बताई स्थिति
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि गोली सिर में लगी है हालत बेहद गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कई बार बेहोश हो गए। मां लगातार बेटे की सलामती की दुआ कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार शुरुआती 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है।
बढ़ रहा सूदखोरी का जाल, लोग हो रहे बर्बाद
आगरा शहर में कई ऐसी जगहें है जहां कागजों में सबकुछ साफ-सुथरा दिखाकर लोगों को महाजनी ब्याज पर कर्ज दिया जाता है। गरीब, मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग जल्दी पैसे के चक्कर में फँस जाते है। शुरुआत में दिए जाने वाले आसान किस्तों के वादे बाद में बदल जाते है और ब्याज इतना बढ़ जाता है कि उधर जल्दी चुकाना असंभव हो जाता है।
ऐसे मामलों में:
- धमकियां दी जाती है
- कॉल पर गंदी भाषा का इस्तेमाल होता है
- सोशल मीडिया पर बदनाम करने की चेतावनी दी जाती है
- और कई बार घर पर आकर अपमानित भी किया जाता है
राहुल पर भी इसी तरह की प्रताड़ना का दबाव था।
Agra News: होटल में बुलाकर बनाती थी अश्लील वीडियो, फिर लाखों की वसूली आगरा पुलिस ने गिरोह दबोचा
Agra News: आगरा में रात की डायलिसिस सेवा शुरू, ओपीडी मरीजों को बड़ी राहत







