आगरा ताजा खबर| आगरा जिले के अभिआपुरा गांव में दीपावली के बाद भाईदूज की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डूबो दिया| 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र आकाश राणा खेल-खेल में पाइप गन धमाके का शिकार बन गया| धमाके में स्टील का गिलास उसके सीने में धंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई|
आगरा ताजा खबर: हादसा कैसे हुआ

22 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे का समय था| दीपावली के उत्सव की रौनक अभी खत्म नहीं हुई थी| गांव के कुछ बच्चे मैदान में पटाखे फोड़ रहे थे| उसी बीच आकाश अपने दोस्तों लवकुश और अंशु के साथ पाइप गन में गांधक-पोटाश भरकर धमाका करने लगा| दोस्तों ने पाइप की नाल पर स्टील का गिलास रख दिया| जैसे ही तेज धमके के साथ गिलास फट गया|
गिलास का एक टुकड़ा तेजी से उड़कर आकाश के सीने में जा धंसा| आकाश दर्द से छटपटाने लगा और हाथ सीने पर रखकर जमीन पर गिर पड़ा| दोस्त कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह बेहोश हो गया|
दो अस्पतालों में चला इलाज, पर नहीं बच सका आकाश
परिजन उसे तुरंत पास के ट्यूलिप हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे| प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उसे SN मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया| डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन आकाश को बचाया नहीं जा सका| रात भर अस्पताल के बाहर परिवार रो-रोकर बेहाल रहा|
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
शुरूआत में परिवार ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया था| मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था| लेकिन पुलिस ने समझाकर परिवार को राजी किया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि सीने में स्टील के गिलास का टुकड़ा घुसने से हार्ट के पास गहरी चोट आई, जो जानलेवा साबित हुई|
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरूआती जांच में यह हादसा दुर्घटनावश हुआ है| किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है| परिवार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई|
भाईदूज से पहले घर में छाया मातम
दीपावली के बाद परिवार में भाईदूज की तैयारियां चल रही थी| छोटी बहन सुहाना ने भाई को तिलक करने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी और घर में खुशियों का माहौल था| लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था| सुहाना का रो-रोकर बुरा हाल है| पिता रवींद्र राणा, जो हलवाई का काम करते है, और मां नगीना पूरे गांव से सहारे के बावजूद संभाल नहीं पा रही है|
बच्चों के लिए सीख: खेल-खेल में खतरा न बनाएं
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि “खेल-खेल में किया गया छोटा सा प्रयोग भी जानलेवा हो सकता है|” अक्सर बच्चे त्योहारों पर पटाखों और देसी पाइप गन से धमाके करने की कोशिश करते है| थोड़ी-सी लापहरवाही हसदे का रूप ले लेती है|
विशेषज्ञों ने अनुसार, पाइप गन या किसी भी बंद धातु के पाइप में बारूद या पोटाश भाकर जलाना अत्यंत खतरनाक होता है| ये छोटे-छोटे धमाके शरीर के किसी भी हिस्से में गंभीर चोट पहुंचा सकते है|
पुलिस की अपील
पुलिस ने इस मामले के बाद माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें ऐसे खतरनाक प्रयोगों से दूर रखें| थाना प्रभारी ने कहा –
“यह हादसा बच्चे की जिज्ञासा और अनजाने प्रयोग का परिणाम है| हम सभी से अपील करते है कि त्योहारों पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो|”
अंतिम विदाई
आकाश की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है| स्कूल के साथी छात्रों ने भी उसके लिए शोक सभा आयोजित की| प्रधानाचार्य ने कहा –
“आकाश एक होनहार छात्र था| उसकी असमय मौत से हमें गहरा दुख हुआ है| यह घटना सभी के लिए चेतावनी है कि किसी भी परिस्थिति में विस्फोटक वस्तुओं से प्रयोग न करे ये बहुत खतरनाक हो सकता है|”
Agra News Daily: आगरा में रेट विवाद, महिला दुकानदार से मारपीट