---Advertisement---

Agra News Daily: ट्रांस यमुना कॉलोनी में नलों से गंदा पानी,लोग परेशान

Published On: October 13, 2025
Follow Us
ट्रांस यमुना कॉलोनी आगरा में नल से आता गंदा पानी
---Advertisement---

आगरा के यमुना पार स्थित ट्रांस यमुना कॉलोनी में रविवार सुबह लोगों को जब नल खोले तो झटका लगा|घरों में साफ की जगह काले और बदबूदार पानी की सप्लाई शुरू हो गई|पानी में इतनी दुर्गध थी कि लोगों को नाक बंद करनी पड़ी|कई परिवारों ने बताया कि इस पानी से नहाने के बाद शरीर में खुजली होने लगी, जबकि कुछ लोगों को एलर्जी की शिकायत भी हुई|

ट्रांस यमुना कॉलोनी आगरा में नल से आता गंदा पानी

नलों से कीचड़ भरा पानी, तीन बार दोहराई समस्या

स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बार हुआ है जब नलों से गंदा, कीचड़ जैसे पानी आया| वॉटर वर्क्स की सप्लाई के समय गंगा जल की जगह नाले जैसा पानी बहा| मोहल्ले के कई घरों में यह गंदा पानी घंटों तक आता रहा| बाल्टियां भरने के बाद पानी में झाग और बदबू साफ महसूस हो रही थी|

स्थानीय निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह मोटर चलाने पर टंकी में जो पानी आया, वह बिल्कुल नाले जैसा पानी था|”पूरा घर बदबू से भर गया| पानी का रंग कला था| इतने खराब पानी से न नहाया जा सकता था, न कपड़े धोए जा सकते थे,” उन्होंने कहा|

सुबह 10 बजे तक गंदे पानी की सप्लाई जारी रही

कुसुम देवी, जो कॉलोनी की बी-ब्लॉक में रहती है, बताती है कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक नलों से गंदा पानी ही आता रहा| इस दौरान घरों का कोई भी काम नहीं हो पाया| लोगों को मजबूरी में हैंडपंप या बाहर से पानी भरकर लगा पड़ा| “नाले जैसा पानी था|कपड़े धोना तो दूर, बर्तन साफ करना भी मुश्किल हो गया| पूरे घर में पानी की दुर्गध फैल गई थी,” उन्होंने बताया|

खुजली और एनर्जी की शिकायतें बढ़ी

कई लोगों ने बताया कि जब उन्होंने इस पानी से नहाया, तो शरीर पर दाने और खुजली की समस्या शुरू हो गई| कुछ बच्चों की त्वचा पर लाल निशान भी दिखाई दिए| कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि बदबू इतनी तीव्र थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया| लोगों को नाक पर कपड़ बांधना पड़ा|

लोगों में आक्रोश, जिम्मेदार विभाग पर लापहरवाही के आरोप

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वॉटर वर्क्स विभाग इस समस्या पर कोई स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा| हर कुछ दिनों में गंदा पानी आता है और शिकायत करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं होती| सुरेश शर्मा ने बताया,”तीसरी बार ऐसा हुआ है| लहता है पानी की टंकी में सीवरेज का पानी मिल रहा है| पिछले हफ्ते भी यही हुआ था और तब कई लोगों की तबियत खराब हो गई थी|”

शिकायतें हुई लेकिन कार्रवाई नहीं

स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जलकल विभाग से कई बार शिकायत की, परन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया| कुछ परिवारों ने वॉटर वर्क्स के इंजीनियर को फोन भी किया, लेकिन केवल “सैंपल चेक करेंगे” कहकर मामला ताल दिया गया| लोगों का कहना है कि वे हर महीने पानी का बिल समय पर जमा करते है, लेकिन बदले में दूषित पानी मिल रहा है|”बिल तो हम साफ पानी का देते है, लेकिन घरों में गटर जैसा पानी आता है,”एक निवासी ने कहा|

नगर निगम की सफाई टीम मौके पर पहुंची

शिकायत बढ़ने पर नगर निगम की जल सप्लाई टीम सोमवार सुबह कॉलोनी पहुंची| उन्होंने पाइपलाइन की जांच शुरू की और बताया कि संभवत: सप्लाई लाइन में किसी जगह सीवरेज का रिसाव हुआ है, जिसके कारण गंदा पानी मिल रहा है| अधिकारियों ने कहा कि सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए है और अस्थायी रूप से वैकल्पिक टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा|

लोगों की मांग – पाइपलाइन की पूरी जांच और नया कनेक्शन

निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुरानी पाइपलाइन को पूरी तरह से बदला जाए और टंकी की सफाई कराई जाए| इसके अलावा, हर हफ्ते पानी का सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को भरोसा हो कि सप्लाई का पानी पीने योग्य है|

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

रविवार सुबह से ही लोगों ने नलों से निकलते गंदे पानी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी|वीडियो में दिख रहा है कि नल से निकलता पानी काले रंग का है और उसमें झाग बन रहा है कई लोगों ने टैग करते हुए नगर निगम और जलकल विभाग से त्वरित कारवाई की मांग की|

लोगों की दिक्कतें जारी

हालांकि निगम ने पानी टैंकर भेजने का आश्वासन दिया है, लेकिन कॉलोनी के अधिकांश घरों में टैंकर नहीं पहुंचे|कई लोगों ने कहा कि वे अब पानी की बोतलें और कैन खरीदने को मजबूर है|”हर दिन 100-150 रूपये सिर्फ पानी पर खर्च हो रहे है,” एक निवासी ने कहा|

अब क्या होगा?

फिलहाल वॉटर वर्क्स ने पाइपलाइन की जांच और फ्लैशिंग शुरू की है|लेकिन लोग चाहते है कि केवल मरम्मत से काम नहीं चलेगा|कॉलोनी के चारों ओर सीवरेज पाइपलाइने पुरानी हो चुकी है, जिनसे अक्सर रिसाव होती है|जब तक इनकी जगह नई पाइपलाइन नहीं डाली जाती, तब तक समस्या दोहराई जाती रहेगी|

आगरा में युवक ने खून से भरी युवती की मांग, गिरफ्तार

Manoj Sharma

मनोज शर्मा एक डिजिटल न्यूज़ राइटर हैं, जो आगरा और उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें, क्राइम अपडेट्स और स्थानीय मुद्दों पर लिखते हैं। इनका उद्देश्य पाठकों तक सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment